वायस ऑफ पानीपत :- देश में किसानों का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. ये आंदोलन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार 6 महीनों से चल रहा है. दरअसल इन दिनों लगातार कोरोना वायरस के मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी ने अब किसानों का मुद्दा उठाया है. बुधवार को राहुल ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. राहुल ने ट्वीट में लिखा है-
‘खेत-देश की रक्षा में
तिल-तिल मरे हैं किसान
पर ना डरे हैं किसान
आज भी खरे हैं किसान’
राहुल गांधी ने जहां इन पंक्तियों के जरिए किसानों की दशा सबके सामने रखी है, वहीं उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत होने का दावा भी किया है.
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से किसानों का आंदोलन चल रहा है. वहीं इस आंदोलन में किसानों ने कानून को खत्म करने की मांग की है, इस आंदोलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान काफी समय से दिल्ली की सीमाओं पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.