24.8 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

हरियाणा में 15 अक्टूबर से 6वीं से 9वीं तक स्कूल खोलने की तैयारी, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

वायस ऑफ़ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :-हरियाणा सरकार राज्य भर में कक्षा 6 से 9 तक के स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है। सरकार की योजना है कि 15 अक्टूबर से 6 से 9वीं तक के लिए स्कूल खोले जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने शिक्षकों से सही मार्गदर्शन मिल सके। हालांकि अभी यह फैसला अंतिम नहीं है। इस बारे में विचार-विमर्श होने के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि सरकार यह फैसला केंद्र सरकार के 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के निर्णय के अनुरूप लिया जाएगा। वहीं इस बारे में मीडिया में बातचीत के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो इन कक्षाओं के छात्र 15 अक्टूबर से अपने शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, आने वाले दिनों में स्थिति साफ हो पाएगी।

इसके पहले स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया था कि कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए 21 सितंबर, 2020 से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। वहीं जबकि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है।वहीं बता दें कि अभिभावकों से लिखित सहमति लेने के बाद ही छात्रों को अपने स्कूलों का दौरा करने की अनुमति दी जाएगी कि वे अपने संदेह के बारे में अपने शिक्षकों से परामर्श कर सकें। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांचवें चरण में अनलॉक 5.0 में स्कूल खोलने की अनुमति दी है। लेकिन इसको लेकर सरकार ने सख्त गाइडलाइन बनाई है। स्कूलों की तरफ से स्टूडेंट्स पर कक्षाओं में आने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। इसके अलावा स्कूल जाने के लिए छात्रों को अभिभावकों की लिखित अनुमति आवश्यक है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

पहाड़ों की सैर करना होगा आसान, घंटो का सफर होगा मिनटों में तय, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए SP ने दी जानकारी, पढिए

Voice of Panipat

कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, हुड्डा, सैलजा सहित कई कांग्रेसी हिरासत में

Voice of Panipat