March 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

पति पत्नी ने 3 बच्चों का किया अपहरण, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मां फैक्ट्री में काम करने गई थी। वहीं जब महिला काम से घर पहुंची तो तीन बच्चे घर से लापता मिले व ढूंढने पर भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिस शिकायत में उन्होंने अपने पडोसी दंपत्ति पर अपहरण का शक जताया था। वहीं अब पानीपत पुलिस की कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने इन दोनों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर के खजुरा से गिरफ्तार कर लिया है और तीनों बच्चे आठ साल की गौरी, दो साल का दक्ष और एक साल का हिमांशु भी सकुशल मिल गए हैं। बच्चे मिलने के बाद पानीपत पुलिस ने बच्चो के उनकी मां को सौंप दिया है। वही आज बच्चों का मेडिकल चेकअप भी कराया जाएगा।

पूरे मामले को विस्तार से बताए तो पानीपत के थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू कालोनी में किराये पर रह रही कविता नाम कि महिला 27 नवंबर को फैक्ट्री में काम करने गई थी। लेकिन जब वो खाना खाने के लिए दोपहर को कमरे पर लौटी तो तीनों बच्चे लापता थे। उसने आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज कराया था और साथ ही कविता ने शक जताया था कि उसके साथ ही कमरे में रहने वाले पति-पत्नी उससे एक बच्चा मांगते थे। उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी। जब से तीनों बच्चे लापता हुए, तब से ही दंपती भी अपने कमरे पर नहीं थे। मामला जैसे ही पुलिस मे पुहंचा तो एसपी शशांक कुमार सावन ने तीनों बच्चों की तलाश के लिए डीएसपी ओमप्रकाश को ये केस सौंपा था।

सीआइए वन व थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। और 30 पुलिसकर्मी इस केस में जुट गए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। और सबसे पहला शक तो उसी दंपती पर था, जो लापता हो गया था। जब उनका फौन बंद पाया गया तो उनका फोन भी सर्विलांस पर लगा दिया गया। जिसकी मदद से आरोपित दंपत्ति को पकड़ा गया। जानकारी के तौर पर आपको बता दे कि पप्पू कालोनी में जब से तीनों बच्चे आए थे, तब से अपहरण करने के आरोपित दंपती इनके साथ घुलने-मिलने लगे। बता दे उत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव गगनपुर की रहने वाली कविता पति सतेंद्र से अलग रह रही है। दरअसल, पति अकसर नशा करके उसके साथ मारपीट करता था। वो करीब डेढ़ महीने पहले तीनों बच्चों को लेकर बहन के पास पानीपत आ गई। नहर पार फैक्ट्री में काम करने लगी और करीब 18 दिन पहले पप्पू कालोनी में कमरा किराये पर लेकर रहने लगी थी। फिलहाल पुलिस पुछताछ मे ये सामने आया है कि आरोपित दंप्ति का अपना कोई बच्चा नही था। जिसकी वजह से उन्होने तीनो बच्चो का अपहरण किया था। फिलहाल आज पुलिस दंपत्ति को कोर्ट मे पेश कर गहनता से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, टीचर्स-स्टाफ के लिए नए आदेश

Voice of Panipat

रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले हरियाणा में अलर्ट जारी

Voice of Panipat

बरोदा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की तलाश में जुटी भाजपा, कांग्रेस में 25 ने जताई दावेदारी

Voice of Panipat