वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- फार्च्यूनर गाड़ी चोरी के मामले मे तीसरे आरोपित मनिंदर निवासी कलश तरनतारन पंजाब को चण्डीगढ जेल से प्रोड्क्सन वारंट पर लेकर आई सीआईए-थ्री पुलिस की टीम । सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पारस निवासी सैक्टर-12 ने थाना चांदनी बाग मे गत जून मे उसकी फार्च्यूनर गाड़ी चोरी होने बारे शिकायत देकर बताया था कि 3 जून को घर के बाहर उसने अपनी फार्च्यूनर गाड़ी को खड़ा किया था । अगली सुबह उठ कर देखने पर गाड़ी नहीं मिली । अज्ञात व्यक्ति रात के समय गाड़ी को चोरी करके ले गया । पारस की शिकायत पर थाना चांदनी बाग मे अज्ञात आरोपित के खिलाफ गाड़ी चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी ।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया जुलाई मे पंजाब की मोहाली पुलिस ने आरोपित मनिंदर ,रामजीत उर्फ राम, चनप्रीत उर्फ चन्नी निवासी जिला तरंनतार पंजाब को चोरी की गाड़ीयों सहित गिरफ्तार किया गया था । आरोपितों से चोरी की करीब 20 गाड़ियां बरामद हुई थी । उक्त गाड़ियो मे थाना चांदनी बाग के सैक्टर-11/12 से चोरी हुई फार्च्यूनर गाड़ी भी शामिल थी । सीआईए-थ्री पुलिस की टीम गाडी चोरी के उक्त मामले मे पुछताछ के लिए आरोपित मनिंदर को बुधवार को चण्डीगढ जेल से प्रोडक्सन वारंट पर पानीपत लेकर आई । पुछताछ उपरांत आरोपित मनिंदर को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । वहीं वारदात मे संलिप्त रहे आरोपित रामजीत व चनप्रीत को पहले ही प्रोड्क्सन वारंट पर लेकर मुकदमे मे शामिल जांच कर दोनो आरोपितो को जेल भेजा जा चुका है..
TEAM VOICE OF PANIPAT