वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस ने अवैध असला सप्लायर को तामशाबाद गांव के अड्डे से काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अश्वनी निवासी तामशाबाद के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार की देर शाम सनौली रोड पर काला आंब मोड़ पर नाकाबंदी कर रिसालू गांव के जसबीर उर्फ पपू को एक अवैध देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी जसबीर उर्फ पपू ने उक्त देसी पिस्टल करीब 20 दिन पहले गांव तामशाबाद निवासी अपने दोस्त अश्वनी से 70 हजार रूपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी ने पिस्टल खरीदकर 30 हजार रूपए नगद दिए थे व 40 हजार रूपए की उधार की थी। पूछताछ में आरोपी जसबीर उर्फ पपू ने बताया था गांव में उसकी कई लड़कों के साथ रंजिश चल रही है। रजिश के चलते उसने उक्त देसी पिस्टल खरीदा था।

पुलिस ने आरोपी जसबीर के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर असला सप्लायर आरोपी अश्वनी को काबू करने के लिए बुधवार को आरोपी जसबीर उर्फ पपू को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कया किया था।इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जसबीर उर्फ पपू की निशानदेही पर दंबिश देकर असला सप्लायर आरोपी अश्वनी को बुधवार देर शाम तामशाबाद गांव के अड्डे से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपी अश्वनी ने बताया उसने उक्त देसी पिस्टल सोनीपत के एक गांव निवासी अपने जानकार से 50 हजार रूपए में खरीद कर जसबीर को 70 हजार रूपए में बेच दिया था। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी अश्वनी व आरोपी जसबीर उर्फ पपू को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT