27.8 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsIndia-PoliticsLatest News

PM मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी स्टोल में नजर आए

वायस ऑफ पानीपत :- देश के 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी स्टोल  पहने नजर आए. नेशनल वॉर मेमोरियल पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के समय प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के राजकीय फूल ब्रह्मकमल लगी पहाड़ी टोपी और मणिपुर का स्टोल पहने नजर आए. बताते चलें कि केदारनाथ  में पूजा करते समय प्रधानमंत्री हमेशा इसी फूल का इस्तेमाल करते हैं

गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी और मणिपुरी स्टोल पहनकर इन दोनों राज्यों की जनता को पीएम मोदी ने एक इमोशनल मैसेज भी देने की कोशिश की है, जो इसके बाद आने वाली प्रतिक्रियाओं से भी साफ-साफ तस्वीर नजर आ रही है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए ट्वीट कर कहा , आज 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्म कमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं

 बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा के साथ-साथ उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वर्तमान में दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत नगर निगम चुनाव की आज होगी घोषणा

Voice of Panipat

Haryana में कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, टीका नहीं लगवाने वालों की नो एंट्री

Voice of Panipat

Whatsaap के नए फीचर के जरिए बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स

Voice of Panipat