August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पेट्रोल डीजल के दाम छू रहे आसमान, प्रति लीटर के साथ बढ़ रहे दाम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- देशभर में अक्टूबर माह में तेल के दामों में रिकॉर्ड महंगाई हुई है. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में 30 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, डीजल अब 97.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

तेल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 30 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 30 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है…. देश भर में तेल की कीमतों पर महंगाई आसमान छू रही है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के साथ कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं. वहीं, डीजल के दाडीजल के दाम 112 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं. एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक पार कर चुका है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

KARNAL-दो जिगरी दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ,जो दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन

Voice of Panipat

पानीपत में मीडिया कर्मियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Voice of Panipat

बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा, 5 की मौके पर मौत व अन्य घायल, पढिए

Voice of Panipat