वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के गांव भंडारी से 21 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. युवती दशहरा देखने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह शाम को घर वापस नहीं लौटी.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. काफी ढूंढने के बाद पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..

थाना मतलौडा पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह पांच बच्चों का पिता है.. जिसमे 3 लड़की और 2 लड़के है.. मैंने मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि वो अपने पैरों पर खड़े हो जाए.. पिता ने बताया कि मैं अपंग आदमी हूं.. 2007 में मेरी घरवाली भी गुजर गई.. बीते दिन मेरी 21 साल की बेटी दशहरा देखने के लिए घर से निकली थी.. जो शाम को घर नहीं लौटी.. पिता ने युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला.. पिता ने बताया कि उसके फोन पर दशहरे वाले दिन किसी लड़के का फोन आया था.. जिससे वह अच्छी तरह से जानता है.. लड़के ने मेरी आवाज सुनकर फोन काट दिया.. लड़का गांव सुंदरपुर जिला जींद का रहने वाला है.. गांव मतलौडा में लड़के की बुआ रहती है.. इस घर में मेरी साली भी रहती है, जो हमारी रिश्तेदारी में ही है.. मुझे यकीन है कि वही मेरी लड़की को बहला फुसला कर ले गया है.. फिलहाल आपको बता दे कि पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT