वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत पुलिस ने होली के पावन पर्व को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े पुख्ता बंदोबस्त किये. होली पर हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. और बाइक के साईलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली की बाइक तुरंत जब्त कर उनके विरूध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिले में 37 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही है. 48 पैदल गश्त पार्टी गश्त में मोजूद रहेगी वही 2 रिजर्व पार्टी बनाई गई है जो एक पुलिस लाईन व एक थाना शहर में मौजूद रहेगी.सवेदनशील व अति सवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है .होली व फाग का त्यौंहार पूरे भारत वर्ष में 17 व 18 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होली व फाग के पावन पर्व पर जिला पानीपत में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होने कानून एवं शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सदभावना बनाये रखने, नागरिकों की जान माल की सुरक्षा सहित यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यस्थित करने व किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रबंधकों एवं चौकी इंचार्जों को सख्ती से निपटने के सख्त आदेश दिए हैं।
इसके इलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, बाजारों व अन्य स्थानों पर वर्दी के साथ ही सिविल पाश्चात में महिला व पुरुष पुलिसक र्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्यवाही की सूरत में रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड-भाड वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चैराहों पर विषेश पुलिस दस्ते तैनात रहेगें सभी पीसीआर एंव राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें। जिले में 37 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
बाइक के साईलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वाली की बाइत तुरंत जब्त करके उनके विरूध नियमानुसार कारवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी नागरिकों को होली एंव फाग की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्यौहार पर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके बिना किसी भेदभाव और वैर विरोध के इस पावन पर्व का आंदन लें। गुलाल और फूलों की होली खेलें। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करते हुए हरसंभव पुलिस का सहयोग करें, और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करे। कानून एंव शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इन्हीं आशाओं के साथ नागरिकों को एक बार पुनः रंगों के इस पावन पर्व की पानीपत पुलिस की तरफ से बहुत बहुत बधाई।
TEAM VOICE OF PANIPAT