April 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- शराब ठेकेदार से 4 लाख 48 हजार की लूट करने वाले 3 गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- वृदा एन्कलेव के पास 11 मार्च की देर शाम शराब ठेकेदार को चोट मारकर 4 लाख 48 हजार रूपए व एक्टिवा लूट की वारदात को अजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोबिन, अंशुल व कुनाल निवासी खेड़ी गुज्जर सोनीपत के रूप में हुई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन प्रभारी सब इस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अंशुल व रोबिन को सेक्टर 18 में गुरूद्वारा के पास से व आरोपी कुनाल को सिवाह बस अड्डा के पास से काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने गांव निवासी साथी आरोपी अंकित के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

*कर्ज उतारने व महंगे शौक पूरा करने के दिया वारदात को अंजाम*
उप पुलिस अधीक्षक मुख्याल सतीश वत्स ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया आरोपी रोबिन, अंशुल व फरार आरोपी अंकित आपस में दोस्त है और तीनों को महंगे कपड़े जुत्ते पहनने व खाने पीने का शौक है। मंहगे शौक के चलते तीनों आरोपियों पर काफी कर्ज चढ़ा हुआ था। तीनों आरोपियों ने अपने उपर चढ़े कर्ज की बात साथी आरोपी कुनाल को बताई। कुनाल करीब डेढ महीने पहले पानीपत में शराब ठेके पर काम करता था। आरोपी कुनाल ने शराब ठेकेदार अंकुश कुथपाल के बारे में तीनों साथी आरोपियों को बताया कि ठेकेदार शाम के समय एक्टिवा पर शराब ठेके से लेकर जाता है।
आरोपियों ने महंगे शौक पूरे करने, कर्ज उतारने व शार्टकट तरिकें से पैसे कमाने के लिए शराब ठेकेदार अंकुश कुथपाल को लूटने की साजिश रची। चारों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने कई दिन पहले पुरानी सब्जी मंडी में स्थित शराब ठेके व ठेकेदार की रैकी की।
आरोपी रोबिन, अंशुल व वारदात में शामिल फरार आरोपी अंकित 11 मार्च को एक बाइक पर सवार होकर पानीपत आए। ठेकेदार अंकुश कुथपाल ठेके से कैश लेकर घर जा रहा था। आरोपियों ने पीछा कर वृदा एन्कलेव के पास अकुश कुथपाल पर हमला कर चोट मारी और पैसे से भरा बैग व उसकी स्कूटी लेकर भाग गए थे।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्कूटी बरामद कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी कुनाल को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया व आरोपी अंशुल व रोबिन को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूटी गई नगदी बरामद करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपी अंकित के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में इंद्रपाल पुत्र रामलाल निवासी देशराज कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 11 मार्च की रात करीब 11 बजे बरसत चुंगी स्थित शराब ठेके पर बैठा था। तभी दोस्त नीरज गिल उसको फोन कर बताया कि अंकुश कुथपाल वृदा एन्कलेव के पास सड़क पर घायल हालत में पड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा अंकुश को काफी चोट लगी हुई थी। अंकुश ने उसे बताया कि अज्ञात तीन लड़के एक बाइक पर आए और पीछे से सिर पर चोट मारकर उसे स्कूटी से गिरा दिया और पैसे से भरा बैग व स्कूटी लूटकर भाग गए। बैग में 4 लाख 48 हजार रूपए कैश था। इंद्रपाल की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व घरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- DC कि ऑटो चालको को चेतावनी,ऑटो व ई रिक्शा में तेज सांउण्ड सिस्टम बजाने पर किया जाएगा जब्त

Voice of Panipat

EPCA की राज्यों को चिट्ठी,प्रदूषण बढ़ा तो यूपी-हरियाणा में बंद करने होंगे थर्मल पावर प्लांट

Voice of Panipat

PANIPAT के SP ने अलग-अलग मामलों में 4 पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

Voice of Panipat