वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने सनौली बाइपास पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी आदित्य निवासी फुगाना मुजफ्फरनगर यूपी पर थाना फुगाना में दर्ज हत्या के एक मामले में 25 हजार रूपए का इनाम घोषित है।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम सोमवार देर शाम गश्त के दौराना सनौली बाइपास पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गांव सनौली की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आदित्य पुत्र राजकुमार निवासी फुगाना मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में बताई। तलासी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देशी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो वह अनलोड मिला।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव में रंजिश के चलते उसने गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के संबंध में यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के थाना फुगाना में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी तब से विभिन्न स्थानों पर छुपकर रह रहा है। उक्त मुकदमें में उस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने बचाव के लिए उक्त देसी पिस्तौल यूपी के मेरठ में एक युवक से 6 हजार रूपए में खरीदकर लाया था।
पुलिस ने आरोपी से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर असला तस्कर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT