29.3 C
Panipat
June 5, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News India News Latest News

आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए दाम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- पेट्रोल-डीजल के रेट तो नाक में दम किए ही हैं अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं।  आज यानी 1 जुलाई से  इंडेन के सिलेंडर भरवाने के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। बता दें अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में LPG सिलेंडर का दाम 834 रुपये है। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया।

15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।

एक जून को दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के रेट में 122 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन, इस महीने इसके रेट में बढ़ोतरी की गई है।  इंडियन ऑयल की की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब इसका रेट 1473.5 रुपये से बढ़कर 1550 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के कॉलेजो में दाखिले के आवेदन की बढ़ी तारीख, 2 सितंबर कर सकेंगे आवेदन

Voice of Panipat

संसद सत्र के पहले दिन ही हो सकता है कृषि कानून रद्द !

Voice of Panipat

स्कूल बस की टक्कर लगने से महिला की हुई मौत, केस दर्ज

Voice of Panipat