32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

स्कूलों में अब बिना TC के भी दाखिला ले सकेंगे छात्र, बदले नियम, लेकिन..

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) देने में आनाकानी कर रहे प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों और उनके बच्चों की सिरदर्द बढ़ाई हुई है। बढ़ती महंगाई के कारण जो बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाह रहे हैं वह काफी परेशान हैं।इस समस्या को देखते हुए फिलहाल शिक्षा विभाग ने टीसी की अनिवार्यता से राहत दे दी है।

अफसरों की मानें तो सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक दाखिला लेने के इच्छुक छात्र अब केवल घोषणापत्र देकर प्रवेश ले सकते हैं। प्राइवेट स्कूलों द्वारा बच्चों की टीसी समय पर निर्गत न किए जाने के मामले 2020 के बाद से बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उस समय प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 70 से 80% बच्चे फीस जमा नहीं कर सके थे।

आर्थिक तंगी के कारण कई बच्चों ने सरकारी स्कूलों का रुख किया। दाखिले के दौरान टीसी/सीसी अनिवार्य तौर पर जमा करनी होती है। लेकिन इस बीच प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों ने शर्त रख दी कि टीसी उन्हीं बच्चों को निर्गत की जाएगी, जो फीस जमा करेंगे। ऐेसे में मजबूरी में इन बच्चों को या तो फीस जमा करनी पड़ी या फिर उसी स्कूल में पढ़ाई जारी रखनी पड़ी। ऐसा ही अगले साल यानी 2021 में भी हुआ।

शिक्षा विभाग के अफसरों की मानें तो सरकार राइट टू एजुकेशन (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम के तहत सभी बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने का प्रयास कर रही है। निर्देश मिले हैं कि इस सत्र में यदि किसी छात्र का दाखिला टीसी के बिना रुक रहा हो तो उसे घोषणापत्र के आधार पर दाखिला दिया जाए। घोषणापत्र में छात्र को भविष्य में टीसी जमा करने की बात लिखनी होगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 अप्रैल से सड़कों पर नहीं दिखेंगी 15 साल पुरानी 9 लाख सरकारी गाड़ियां, पढ़िए

Voice of Panipat

HARYANA सरकार का बड़ा एलान, इस महीने से होगा CET का एग्जाम

Voice of Panipat

स्कूल के लिए निकली छात्रा नहीं पहुंची घर, पुलिस-परिवार ढूंढ रहा छात्रा को

Voice of Panipat