वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार लगतार बच्चों की शिक्षा में सुधार करने के प्रयासो में जुटा हुआ है..ऐसे में हरियाणा सरकार ने बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार करने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. जी हां, हरियाणा सरकार ने अब 5वीं कक्षा की परिक्षा भी बोर्ड द्वारा आयोजित कराने का फैसला किया है.
आपको बता दे कि इससे पहले सरकार ने 8वीं की परिक्षांए बोर्ड द्वारा आयोजित कराने का फैसला लिया था. जिसके तहत हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने यह नोटिस जारी किया था कि इस साल 2021–22 के लिए हरियाणा में सरकारी स्कूलों के साथ–साथ सभी शिक्षा बोर्ड को 8वीं कक्षा की परीक्षा भी हरियाणा बोर्ड से करवानी होगी.वही, अब हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा की परीक्षाएं भी हरियाणा शिक्षा बोर्ड से करवाने का फैसला कर लिया है. जाहिर है हरियाणा सरकार बच्चों की शिक्षा में सुधार को लेकर सब मुमकिन प्रयास करने में लगी है.
TEAM VOICE OF PANIPAT