26.7 C
Panipat
April 23, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest News

अब नए पैक में मिलेगी शराब ,पहली बार होने जा रहा प्रयोग, नही टूटेंगी बोतल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों से लेकर कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी में शराब के कई तरह के नए ब्रांड भी रजिस्टर हुए हैं. वहीं, शराब का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब दिल्ली में फ्रूट जूस की तरह ट्रेटा पैक में शराब मिलेगी|

ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने मंजूरी दे दी है. दिल्ली में यह पहली बार होगा, जब इस तरह के पैक में शराब मिलेगी. हालांकि, ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी, क्योंकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत दिल्ली में इसी महीने से होती है. ऐसे में शराब का कारोबार करने वाली सभी कंपनियां 1 अप्रैल से ही अपने ब्रांड को रजिस्टर कराएंगी|

बोतलों से हो सकती है सस्ती

शराब की बोतलों के अक्सर टूटने की आशंका होती है. कई बार हाथ से गिरने से ग्राहक को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए ट्रेटा पैक एक अच्छा विकल्प है. यह पकड़ने में हल्का होती है और इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है. वहीं, ट्रैटा पैक में मिलने वाली शराब परंपरागत बोतलों से सस्ती भी होती है|

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में सरकार कच्चे कर्मचारियों के लिए बन रही है नई पॉलिसी

Voice of Panipat

18 अक्टूबर से दिल्ली मे चलेगी ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ मुहीम, पढ़िए

Voice of Panipat

HARYANA :- नौकरी देने के नाम पर युवक ने युवती से ठगे 43,951 रुपए

Voice of Panipat