वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के सैनी कालोनी में कुत्तों ने नवजात को नोंच लिया। एक राहगीर व्यक्ति ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। सैनी कालोनी के कपिल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपनी फैक्ट्री से सैनी कालोनी की तरफ जा रहा था। तभी उसने पेट्रोल पंप के पास फैक्ट्री के कोने पर आवारा कुत्ते जमा पानी से नवजात को खींच रहे थे और नोंच रहे थे। उसने कुत्तों को भगाया। किसी महिला ने पैदा करने के बाद नवजात को फेंक दिया, ताकि करतूत का पता न चले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
किला थाना प्रभारी जाकिर हुसैन का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास की कालोनियों में पता लगाया जा रहा है कि नवजात किसका है। इसके अलावा निजी अस्पतालों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है कि उनके यहां तीन-चार दिन के भीतर कितने बच्चों का जन्म हुआ था। फैक्ट्री के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT