28.8 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 Updated

कोरोना से चिंता बढ़ी, लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा नए केस

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- देश में कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है. लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोरोना केस आए और 640 संक्रमितों की जान चली गई है. केरल में सबसे ज्यादा 22,056 नए मामले सामने आए. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 4404 एक्टिव केस बढ़ गए.

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 28 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 43 लाख 92 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पहली बार ट्रक ड्राइवर पर मामला हुआ दर्ज

Voice of Panipat

पहले महिला का उसके पति से कराया तालाक, और फिर महिला के साथ किया ये काम

Voice of Panipat

HARYANA सरकार-पटवारी एसोसिएशन में वार्ता

Voice of Panipat