वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हिसार के सात रोड में यूको बैंक में लूट हो गई। लुटेरों ने कैशियर और बैंक कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे बुलेट पर सवार होकर फरार हो गए। लुटेरे जल्दबाजी में थे, इसलिए सवा मिनट में जितने पैसे मिले, उतने लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं… बैंक में लूट की सूचना पाकर सदर थाना SHO संदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए… बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों को पुलिस कर्मचारी खंगाल रहे हैं…
आपको बता दे कि दोपहर करीब 1 बजे 2 युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर यूको बैंक के बाहर पहुंचे। एक युवक ने हेलमेट डाला हुआ था… जबकि दूसरे ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था… आते ही उन्होंने बैंक के गेट को अंदर से बंद कर लिया… इसके बाद उन्होंने बैंक में मौजूद कर्मचारी पर पिस्टल तानी… दूसरे लुटेरे ने कैशियर के पास जाकर पैसों की डिमांड की… यहां से उन्हें करीब 49 हजार रुपए की राशि मिली। इसी बीच एक बुजुर्ग महिला बैंक में पहुंची और गेट खटखटाया। इसके बाद लुटेरे गेट खोलकर फरार हो गए…
CCTV में एक बजकर 8 मिनट 12 सेकेंड पर बैंक के अंदर दाखिल हुए। इसके बाद पहले लुटेरे ने चेहरे पर सफेद रंग का गमछा बांधा हुआ था। दूसरे लुटेरे ने हेलमेट पहना हुआ था। उसने गेट की कुंडी अंदर लगाई…इसके बाद उसने एक पिस्टल लोड की और सन्नी नामक कर्मचारी की ओर गया… तब बैंक मैनेजर ने सोचा कि KYC के चक्कर में आया होगा। बैंक मैनेजर ने उसे आवाज लगाकर कहा कि हां बोलो भी। इसके बाद वह पिस्टल लेकर उसके पास आ गया और बैंक मैनेजर की गर्दन पर लगा दिया। बैंक में उस समय कस्टर भी नहीं थे… दूसरी ओर कैशियर अपने काम में लगा हुआ था…
TEAM VOICE OF PANIPAT