19 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत के नगर निगम मे सुबह-सुबह मंत्री ने मारा छापा, 2 को किया सस्पेंड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के नगर निगम मे आज उस वक्त हड़कंप मच गया. जब हरियाणा के शहरी स्‍थानीय निकाय मंत्री पानीपत नगर निगम में पहुंच गए और निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने हाजिरी रजिस्‍टर चेक किय. और अनुपस्थित और समय पर न आने वाले कर्मचारियों की लिस्‍ट भी तैयार करवाई. तो वही दो कर्मियों को सस्‍पेंड भी किया गया.

सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर मंंत्री कमल गुप्‍ता पानीपत नगर निगम पहुंचे. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने नगर निगम के लालबत्ती स्थित कार्यालय पर छापा मारा. कार्यालय के कुछ कमरों में ताला लगा हुआ था. वहीं कई कर्मी आए नहीं थे. इससे मंत्री ने नाराजगी जताई. फिर हाजिरी रजिस्‍टर चेक किया. मंत्री ने रजिस्‍टर में उपस्थिति दर्ज करा चुके कर्मचारियों की जानकारी ली तो हैरान करने वाला मामला सामने आया. मेयर के पीए ने हाजिरी लगाई हुई थी. जबकि पीए शिमला गए थे. इस मामले में मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित किया. वहीं जांच के दौरान करीब 11 कर्मी गैरहाजिर मिले. मंत्री कमल गुप्‍ता ने दो कर्मचारियों को सस्‍पेंड कर दिया.

उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि कोई भी नगर निगम का कर्मी किसी भी अधिकारी नेता के घर पर काम नहीं करेगा. उन्‍होंने सभी अधिकारियों और कर्मी को आदेश दिए कि किसी के घर पर कोई काम नहीं करना है. वहीं , उन्‍होंने कहा कि पानीपत नगर निगम की छवि को सुधारा जाएगा.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर में खतरे की बात कहकर महिला से की ठगी, गहने व नकदी पर किया हाथ साफ

Voice of Panipat

बिजली की बर्बादी से बढ़ रही खपत, 3 साल में कई गुना बढी बिजली चोरी, पढिए

Voice of Panipat

PANIPAT मे गौशाला में मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat