वायस ऑफ़ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :-इन्नरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने सोमवार को गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन का अनावरण मेयर अवनीत कौर से करवाया। इनरव्हील क्लब मंडल 308 की मंडलाध्यक्ष कांता कपूर ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है कि गाय के गोबर से कंडे बनाकर इस्तेमाल किए जा सकें।ताकि वातावरण को कम से कम नुकसान हो सके। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि जब भी हमें हवन करना होता है या श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार करते हैं तो हमें लकड़ी की जरूरत पड़ती है। अगर हम गाय के गोबर से लकड़ी बनाने लगें तो हम गाय के गोबर का इस्तेमाल भी अच्छी तरह से कर पाएंगे। इससे वातावरण भी दूषित नहीं होगा।
क्योंकि यह हम सब जानते हैं और हमारे वेदों में भी लिखा हुआ है कि गाय के गोबर से वातावरण शुद्ध होता है। इस मौके पर मेयर क्लब की सदस्य बनने के लिए तैयार हो गईं। जोनल क्लब कोआडिनेटर कंचन सागर ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई।इस अवसर पर प्रधान मंजरी गोयल, निवर्तमान प्रधान अनीता बतरा, पूर्व प्रधान ज्योति रहेजा, उपप्रधान प्रियंका दुआ, सचिव कविता गोयल, कोषाध्यक्ष शालू गोयल, संपादिका पूनम जागलान, रितिका अरोड़ा, विशाल गोयल, सागर गोयल आदि मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT