वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार नाबालिग को कुचल दिया। नाबालिग अपनी बाइक मे तेल डलवाकर वापिस अपने घर लौट रहा था। घर पहुंचने से पहले ही हादसे में उसकी मोत हो गई। हादसा पानीपत में बाबरपुर के नजदीक हुआ। मृतक का एक बड़ा भाई और बड़ी बहन है।

महमदपुर का 16 वर्षीय अजय बाइक पर था। नानी को छोड़ने के बाद बाबरपुर के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां पर तेल डलवाया। इसके बाद जैसे ही मुड़कर जाने लगा, जीटी रोड पर ही पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को सिविल अस्पताल लाया गया।अजय के पिता की दस साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए मजदूरी करता था। बड़ा भाई दीपक और गीता है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चालक हो गया फरार
हरियाणा रोडवेज का चालक मौके से फरार हो गया। बस को वहीं छोड़ गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT