वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं, जो गन कल्चर को प्रमोट करते है , जिसमे चंबल के डाकू, मेरे मित्र, जेलर और रोहतक कब्जा,शामिल हैं। आपको बता दे की चंबल के डाकू पर यूट्यूब पर 250 मिलियन व्यूज थे जिससे ये बिलबोर्ड में पहुंचा था,जिसमें ये 7वें स्थान पर था।इसके साथ अब उनके बैन गानों की संख्या14 हो गई है। इनमें 4 गाने 200 मिलियन से अधिक व्यूज वाले थे।

मासूम शर्मा के अलावा हरियाणा के ओर भी फेमस सिंगर्स हे जिनके गाने बैन हुए है जैसे नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर।मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे।जिसमें उन्होने कहा था कि अब मैंने गिनती करना भी छोड़ दिया है कि कितने गाने हट चुके हैं।

हालांकि लगातार ये मामला तूल पकड़ रहा है..क्योकि गाने बैन के मामले को लेकर मासूम शर्मा ने आरोप लगाए थे…कि किसी व्यक्ति विशेष की वजह से ये गाने बैन किए जा रहे है…वही बात करे मासूम शर्मा के गानो की तो पूरे हरियाणा मे अब उनके गाने फेमस हो रहे है..लेकिन उन पर ये शिकंजा कसा जा रहा है…वही एक बार सीएम सैनी ने उनकी तारिफ स्टेज पर की थी , 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में CM ने कहा था, “मासूम शर्माहमारे ऐसे कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर झूमने लगते हैं।
तो ऐसे मे देखना होगा कि अब एक बार फिर से मासूम शर्मा के गाने जो बैन हुए है उस पर मासूम शर्मा का क्या रियक्शन रहने वाला है…
TEAM VOICE OF PANIPAT