April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

युवती द्वारा 12 लोगों के खिलाफ यौन शोषण समेत लगाए कई आरोप निकले झूठे, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के जींद का है। जहां नशीला पदार्थ खिलाकर यौन शोषण और धोखाधडी के केस को झूठा मिलने पर आरोप लगाने वाली महिला फंस गई है। महिला थाना पुलिस ने युवती और इसके 3 परिजनों के खिलाफ मानहानि, SC/ST एकट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस की छानबीन जारी है।

जींद के सफीदों निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में 6 नवंबर, 2020 को गांव पिपलथा की एक युवती ने 12 लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण और धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना में केस दर्ज कराया था। उसका नाम भी एफआईआर में था।

युवती के आरोपों की जांच हुई तो उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद पाए गए हैं। झूठे आरोपों के चलते उसकी समाज में बदनामी हुई और उसकी छवि भी धूमिल हुई। साजिश में युवती के पिता और भाई भी शामिल थे। महिला थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर युवती, उसके पिता जिले सिंह, भाई संदीप के खिलाफ मानहानि और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Karnataka सरकार ने येदियुरप्पा को दी कैबिनेट रैंक की सुविधाएं.

Voice of Panipat

अब नोड्यूज के लिए नहीं काटने पडेंगे चक्कर, पढिए खबर.

Voice of Panipat

पानीपत मे बढ़ता CRIME, एक ओर हुई हत्या, हमलावर फरार

Voice of Panipat