22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Education

KUK यूनिवर्सिटी की यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जुलाई से, वेबसाइड पर डेटशीट अपलोड

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूजी ईवन सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जुलाई से शुरू होंगी। इस परीक्षाओं को लेकर परीक्षा शाखा की ओर से सभी परीक्षाओं की डेटशीट कुवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षाओं के आफलाइन और आनलाइन मोड पर अभी फैसला नहीं हो सका है। कुवि लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 13 जुलाई से होने वाली यूजी इवन सेमेस्टर के दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि संबंधित संस्थानों एवं कालेजों के निदेशकों तथा प्राचार्यों को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शाखा की ओर से परीक्षा के मोड को लेकर एक सप्ताह पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। डेटशीट संबंधी विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बीए (सामान्य) एंड आनर्स द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीकाम (सामान्य, आनर्स और वोकेशनल) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीकाम (बैंकिंग और बीमा भाग-तीन विशेषता कार्यक्रम) छठे सेमेस्टर, बीए आनर्स (मुख्य प्रश्नपत्र) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी आनर्स (मुख्य प्रश्नपत्र) छठे सेमेस्टर, बेचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बेचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी (आनर्स) आईटी (बीएसआईटी), बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा व स्पोर्ट्स, बेचलर आफ टूरिज्म मैनेजमेंट द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी फेशन डिजाइनिंग व बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, बीएससी फेशन और टेक्सटाइल डिजाइन द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर, तथा बेचलर आफ फेशन व परिधान डिजाइन (बीएफएडी) द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर शामिल हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन 14 जिलों में होंगे 10 साल पुराने वाहन बैन, सुप्रीम कोर्ट ने दिये आदेश

Voice of Panipat

84 दिन से पहले अब दूसरी डोज लेकर जा सकेंगे विदेश.

Voice of Panipat

27 जनवरी को खुद विधानसभा में जाकर दूंगा इस्तीफा- अभय सिंह चौटाला

Voice of Panipat