August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat Crime

गांव ददलाना में दशहत का माहौल, घर में घुसकर युवक को घोंपा चाकू, मौत, 4 घायल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव ददलाना में सुपरवाइजर की घर में घुसकर हत्या कर दी। गाड़ी के ठेके को लेकर गांव के ही दो लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की। हमले में 4 लोग घायल हुए। घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद DSP और मतलौडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव ददलाना निवासी यशपाल राणा ने में गाड़ी लगाने का ठेका लिया हुआ था। चचेरे भाई बलबीर ने बताया कि लॉकडाउन में पेमेंट न मिलने के कारण उन्होंने ठेका छोड़ दिया। तब उनके करीब 6 लाख रुपए कंपनी पर देनदारी थी। उनके बाद गांव के ही बिरजू और बंटी ने कंपनी में गाड़ियाें का ठेका लेने के साथ उनकी बकाया देनदारी देने का वादा किया। आरोप है कि काफी समय बाद भी दोनों ने यशपाल राणा के बकाया रुपए नहीं दिए। जिसकों लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई। बलबीर ने बताया कि मंगलवार देर शाम को वह अपने घर पर थे। तभी बिरजू और बंटी अपने 8-10 साथियों के साथ उनके घर आए और यशपाल को आवाज लगाई।

यशपाल बाहर आया तो सभी ने धारदार हथियारों के साथ उनपर हमला कर दिया। तब उनका भाई संजीव व चचेरा भाई जोनी व वक्की उन्हें बचाने आए। आरोपियों ने संजीव के पेट और सीने में चाकू से वार कर दिए। अन्य लोगों के आने पर आरोपी हाथियार लेकर भाग गए। परिजनों ने घायलों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, संजीव ने दम तोड़ दिया। संजीव सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। संजीव के दो बच्चे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बनेंगे 6 नए IMT, सरकार खरीदेगी 35 हजार एकड़ जमीन

Voice of Panipat

HARYANA:- दशहरे के दिन कार में सवार होकर मंदिर जा रहा था परिवार, अचानक नहर में गिरी कार, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

 जसप्रीत बुमराह बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान,पिता बनकर बुमराह ने शेयर की तस्वीरें

Voice of Panipat