वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग टीम ने मंगलवार को मंगाली के दो स्थानों पर छापेमारी की है। गैस सिलेंडर बेचने की सूचना पर और 71 घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगाली में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने छापा मारकर एक दुकान से 16 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। यहां से सिलेंडरों में गैस भरने के 4 नोजल बरामद किए हैं। टीम ने आरोपी मंगाली वासी बलराम को राउंडअप किया है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पुलिस को शिकायत पर दी है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों को लेकर मंगाली गांव में सूचना के आधार पर बस स्टैंड के निकट एक दुकान पर पहुंचे। यहां जांच के दौरान टीम को भारत गैस, इंडेन और एचपी के सात गैस सिलेंडर भरे हुए और 9 सिलेंडर खाली मिले। इस बारे में दुकानदार बलराम किसी तरह का वैध लाइसेंस व कागजात नहीं दिखा सका। टीम ने मंगाली रावत खेड़ा रोड स्थित संदीप के प्लॉट में छापेमारी की। यहां से टीम ने 51 भरे हुए 4 खाली समेत 55 घरेलू सिलेंडर बरामद किए। हालांकि संदीप फरार हो गया। टीम ने मौके से एक आरोपी को पकड़ा है।
TEAM VOICE OF PANIPAT