वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भू माफिया और अधिकारी मिलकर लूट रहे हैं शहर को यह आरोप जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने भू माफियाओं द्वारा जीटी रोड रेस्ट हाउस के पीछे काटी जा रही अवैध कॉलोनी, हरी नगर और विर्क नगर असंध रोड के साथ-साथ शहर में अनेकों जगह जिला योजनाकार , नगर निगम और भू माफियाओं की जुगलबंदी के तहत नेताओं के संरक्षण प्राप्त कर धड़ल्ले से अवैध कालोनियां विकसित की जा रही है.
उनके द्वारा आयुक्त नगर निगम और जिला योजनाकार को समय-समय पर शिकायतें की जाती रही है लेकिन यह अधिकारी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने के बजाए भू माफियाओं से सांठगांठ कर ऐसी अवैध कालोनियों को विकसित करवाने का कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन भू माफियाओं के चंगुल में फंसा हुआ है जिनके इशारे पर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चुना लगाया जा रहा है..
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को शिकायतें करने के बावजूद भी कारवाई ना होना खुले रूप से प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस के पीछे काटी जा रही अवैध कॉलोनी को लेकर प्रशासन द्वारा पहले एक बार कार्रवाई की गई थी लेकिन अब इसमें बड़े नेताओं की संलिप्तता के कारण इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जबकि इसमें सड़क बनाकर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है इसी प्रकार से हरी नगर और विर्क नगर में भाजपा के बड़े नेता का हाथ बताया जा रहा है जिसके चलते भू माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से इन कालोनियों को विकसित करने के कार्य में लगे हुए हैं. जबकि इन कालोनियों की उनके द्वारा आयुक्त नगर निगम और जिला योजनाकार को शिकायतें भी दी जा चुकी है.
TEAM VOICE OF PANIPAT