वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- सोना- चांदी के दामों में आज तेजी देखने को मिली है… इडियान बुलियन एंड लर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 657 रुपए महंगा होकर 63,473 रुपए पर पहुंच गया है.. 4 दिसंबर को सोने ने 63,805 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.. वहीं चांदी में भी आज मामूली बढ़त देखने को मिल रही है.. ये 620 रुपए महंगी होकर 70,518 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है.. इससे पहले ये 69,898 रुपए पर थी। चांदी ने भी बीते साल 4 दिसंबर को ही ऑलटाइम हाई बनाया था.. चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी..
*फरवरी में सोने में रही थी गिरावट*
फरवरी में सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली थी.. महीने की शुरुआत यानी 1 फरवरी को सोना 62,775 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 29 फरवरी को 62,241 रुपए पर आ गया था.. यानी बीते महीने में इसकी कीमत में 534 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.. वहीं चांदी भी 71,153 रुपए प्रति किलोग्राम से गिरकर 69,312 रुपए पर आ गई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT