April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat

पति ने बनाई अपहरण की झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

VOICE OF PANIPAT : – पति के अपहरण की झूठी कहानी ने रविवार रातभर पुलिस और परिजनाें की परेड करा दी। पहले पत्नी काे मैसेज कर कहा कि दाे व्यक्ति जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे हैं। फाेन पर रातभर अलग-अलग स्थानाें का ठिकाना बताता रहा। सुबह पुलिस ने उसकाे सेक्टर-29 थाना एरिया से बरामद कर लिया। तब पता चला कि अपहरण नहीं हुआ था, शराब के नशे में वह पत्नी काे परेशान कर रहा था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया था, लेकिन सच्चाई पता चलने पर अब केस कैंसिल किया जाएगा।

हरिनगर में जैन चाैक निवासी 36 वर्षीय युवक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार सुबह वह बुआ से मिलने सहारनपुर गया था। पत्नी ने बताया कि रात 10 बजे बात हुई ताे पति ने बताया कि कुछ ही देर में वह घर पर पहुंच जाएगा, लेकिन देर रात तक वह घर पर नहीं आया। रात करीब 1 बजे मैसेज आया कि दाे व्यक्ति अपहरण कर नहर की तरफ ले जा रहे हैं। फाेन नहीं कर सकता, ये लाेग माेबाइल छीन लेंगे। डर के मारे पत्नी व अन्य परिजन रात काे ही पुराना औद्याेगिक थाना में पहुंच गए। पुलिस के सामने पत्नी ने बात की ताे बताया कि दिल्ली में हैं। पुलिस ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए अपहरण का केस दर्ज कर परिजनाें के साथ तलाश शुरू कर दी। पत्नी ने दाेबारा फाेन किया ताे समालखा, फिर राेहतक बाइपास पर अकेले बुलाया। पुलिस के साथ पत्नी राेहतक बाइपास पर गई ताे काेई नहीं मिला। फाेन करने पर गाेहाना राेड पर बुलाया। फिर फाेन कर कहा कि आए नहीं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- जेलों में बढ़ेगी सुरक्षा सीएम ने 186 वॉकी-टॉकी सेट खरीदने को दी मंजूरी

Voice of Panipat

PANIPAT: फैक्टरी मालिक से लेबर के बौनस के पैसे लेकर भागने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार, 50 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat

HARYANA में मासिक बैठकों के लिए बनी ग्रीवेंस कमेटियां, पढ़िए लिस्ट, किसे कहा से मिली जिम्मेदारी

Voice of Panipat