वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रक्षाबंधन पर्व मनाकर वापिस ससुराल लौट रहे पति-पत्नी हादसे का शिकार हो गए, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर निर्मला अपने पति जयभगवान के साथ अपने मायके गांव मुबारकाबाद आई हुई थी। हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाकर देर शाम को वे दोनों बाइक पर सवार होकर गांव बिजना लौटने लगे और गांव कुटेल के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्राली का पहिया जयभगवान के सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गई।
आरोपित ट्रैक्टर चालक तत्काल ही मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेजा गया तो वहीं घायल निर्मला को मधुबन स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मृतक जयभगवान के शव का आज पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। उधर इस हादसे की सूचना मिलते ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर मनाई जा रही दोनों परिवारों की खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गई।
TEAM VOICE OF PANIPAT