27.2 C
Panipat
May 28, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Entertainment

घरेलू हिंसा का आरोप लगने के बाद हनी सिंह ने किया पहला पोस्ट.

वॉयस ऑफ पानीपत(सोनम)- हनी सिंह ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया हैl उनपर उनकी पत्नी शालिनी तलवार में घरेलू हिंसा का आरोप लगाया हैl अब हनी सिंह ने नए गाने की रिलीज की बात कही हैl हनी सिंह ने शालिनी तलवार के आरोपों के बाद पहला इंस्टाग्राम पोस्ट किया हैl हनी सिंह ने बुधवार की रात एक पोस्ट में कहा कि वह जल्द कांटा लगा नामक नया गाना रिलीज करने वाले हैंl हनी सिंह ने इस बात की भी घोषणा की कि वह कक्कड़ भाई-बहन के साथ जुड़ रहे हैंl इसमें टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ शामिल हैl इस गाने को टोनी ने लिखा हैl हनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस वर्ष के सबसे बड़े कोलैबोरेशन के लिए तैयार हो जाइएl जल्द आ रहा हैl यह गाना देसी म्यूजिक फैक्ट्री रिलीज करेगाl इसमें नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी साथ होंगे और हम पार्टी एंथम कांटा लगा बना रहे हैंl’ इस पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट किया हैl

वहीं टोनी ने लिखा है, ‘आपको ढेरों प्यार और सम्मान पाजीl’ हनी सिंह का पोस्ट 20 दिनों के बाद आया हैl हाल ही में उनकी पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया थाl इसपर प्रतिक्रिया देते हुए हनी सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वह ऐसे झूठे आरोपों से दुखी हैंl हनी सिंह ने कहा था, ‘मैं शालिनी तलवार द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करता हूं और मैं इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता क्योंकि मामला कोर्ट के अधीन हैl मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास हैl मुझे विश्वास है कि सच जल्द बाहर आएगाl इन आरोपों की सघन जांच होनी चाहिएl कोर्ट ने मुझे प्रतिक्रिया देने का समय दिया हैl मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह किसी भी निर्णय पर ना पहुंचेl मुझे विश्वास है कि न्याय होगा और मेरी जीत होगीl’ इसके पहले हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने आरोप लगाया था कि हनी सिंह ने उनका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिहार से तस्करी कर 5 नाबालिग बच्चियों को ले जा रहे थे लुधियाना, टीम ने रेस्क्यू कर शेल्टर हाेम भेजी

Voice of Panipat

घर मे घुसकर जानलेवा हमला व धमकी देने के मामले मे दो आरोपित काबू

Voice of Panipat

PANIPAT में 24 घंटे से लापता था बेटा, अब मिला शव

Voice of Panipat