वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):-गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.. विज का कहना है कि अब तक पकड़े गए उपद्रवियों ने पूछताछ में बताया है कि वह फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के टच में थे.. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में तोड़फोड़ की है। वह जहां-जहां गए वहां-वहां हिंसा हुई।विज ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान से सारे वीडियो दिखाए गए, इस मामले की भी जांच करा रहे हैं। मामन खान को गुरुग्राम पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया है, जिसमें उन्हें 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
विज ने सदन को बताया कि नूंह सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 500 लोगों को गया है जिनकी हिंसा में संलिप्तता पाई गई है.. अनिल विज ने कहा, “नूंह की घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है लेकिन उनमें सच्चाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है.. हिंसा के सिलसिले में कांग्रेस विधायक (मामन खान) को नोटिस जारी किया गया है.”

इस बीच बीजेपी के पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने भी आरोप लगाया. कांग्रेस विधायक मामन खान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार थे.. उन्होंने दावा किया कि खान ने हिंसा से एक दिन पहले एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि “उन्होंने विधानसभा में गोरक्षकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सदन के बाहर भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.” उन्होंने हरियाणा विधानसभा में कहा था कि वह उन्हें (गौरक्षकों को) प्याज की तरह छील देंगे.. अगर स्पीकर मुझसे कहेंगे तो मैं कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT