29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

Haryana मे नेशनल स्टेट हाईवे पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, हादसे रोकने की कवायद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में नेशनल और स्टेट हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने हाई रिस्क और हाईडेंसिटी वाले स्थानों को चिह्नित कर उन स्थानों पर हाईटेक कैमरे या अन्य उपकरण लगाने के निर्देश विभागों को दिए हैं। इसके लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति करने की भी हिदायत दी है। इसके लिए सरकार की ओर से संबंधित विभागों को तैयारियां पूरी करने के लिए 7 मार्च तक का समय दिया है।

नेशनल और स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी और जांच करने के लिए स्पीड कैमरा, क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा, स्पीड गन, बॉडी वियरेबल कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान और मशीन में वजन के माध्यम से आकलन करेंगे। इस कार्य के लिए रखे जाने वाले विशेषज्ञ राज्य के विभिन्न विभागों को उन जंक्शनों की पहचान करने में सहायता भी करेंगे, जहां वाहनों की तेज गति और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की संभावना है। हरियाणा सरकार की ओर से विभागों को प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 मार्च, 2023 तक समय दिया गया है। साथ ही अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट आगामी 14 मार्च, 2023 तक परिवहन आयुक्त को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक एनफोर्समेंट उपकरणों को इस तरह से लगाए जाएंगे ताकि यातायात प्रवाह में कोई बाधा, दृष्टि की समस्या या बाधा उत्पन्न न हो।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जर्मनी भेजने के नाम पर PANIPAT के युवक को ऐसे ठग लिया ठगो ने

Voice of Panipat

HARYANA के इन4 शहरों में 91 अवैध कॉलोनियां हुई नियमित, Panipat भी शामिल

Voice of Panipat

पानीपत में कैसे और कब-कब खुलेगी दुकानें, अब ये दुकाने भी खुल सकेंगी, पढ़िए पुरी खबर

Voice of Panipat