January 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

सड़क हादसे में हरियाणा के इस यू-ट्यूबर की मौ*त

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- मैगपाई के पास डिवाइडर से कार टकराने पर यू-ट्यूबर की मौत हो गई। हादसे में उसके दोस्त को खरोंच भी नहीं आई। मृतक के स्वजन इसे हादसा नहीं बल्कि साजिश बजा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सेक्टर-34 निवासी अतुल भार्गव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा सिद्धार्थ भार्गव यू-ट्यूब पर वीडियो बनाता था। रात घर से बल्लभगढ़ की ओर अपने दोस्त नवीन के साथ स्विफ्ट कार में निकला था। रात करीब सवा दस बजे उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में सिद्धार्थ कार से नीचे गिर गया। अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार में मौजूद उसके दोस्त नवीन ने घर फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सिद्धार्थ की मां शशि भार्गव ने बताया कि सिद्धार्थ उनका इकलौता बेटा था। जिस तरह से हादसा हुआ है और उसके दोस्त को खरोंच तक नहीं आयी है इससे लगता है कि इस घटना में साजिश रची गई है। उन्होंने बताया कि हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई लेकिन कार में साथ मौजूद नवीन को खरोंच भी नहीं आई। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिश है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा कांग्रेस की पहली लिस्ट में 5 नामों की चर्चा

Voice of Panipat

Haryana के ग्रामीण इलाके में बनेगे आइसोलेशन सैंटर

Voice of Panipat

करंट लगने से श्रमिकों की हुई थी मौत, स्वजनों को मिलेंगे दो-दो लाख

Voice of Panipat