वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा HSGMC के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है.. ऐसे में कडाके की ठड़ और घने कोहरे के बीच वोटर मतदाता केद्र के बीच पहुंच रहे है.. जिलों में स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी.. इसके बाद काउंटिंग कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.. वैसे तो ये चुनाव कुल 40 वार्डों में होने थे, लेकिन एक वार्ड से सदस्य को निर्विरोध चुन लिया गया है इसलिए अब 39 वार्डों में ही चुनाव हो रहे हैं.. इस चुनाव में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में.. कुल 3.50 लाख मतदाता हैं.. चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 1.5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT