February 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कब बरसेंगे बादल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है.. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वातावरण मे नमी बढ़ी है.. इससे सुबह और रात में घनी धुध छा रही है.. मौसम विभाग ने 8 जिलों में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है.. इन जिलों में सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं.. 

इन जिलों में सुबह और शाम के समय गहरी धुंध छा सकती है.. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी धुंध देखने को मिल सकती है.. मौसम विभाग ने 22 जनवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है… वही मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक सुश्क व उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने और अलसुबह व देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है… उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी-विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 व 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश संभावित है… बता दें कि इन दो दिनों के दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, लेकिन 24 जनवरी से राज्य में मौसम खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली ,पब्लिक प्लेस पर चार्ज ना करें अपना स्मार्टफोन

Voice of Panipat

HARYANA में आज भी बारिश की संभावना, इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

Voice of Panipat

शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब.

Voice of Panipat