वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा राज्य सूचना आयोग को अगले सप्ताह नए मुख्य सूचना आयुक्त समेत 5 राज्य सूचना आयुक्त मिल जाएंगे.. सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम को मंजूरी दी थी.. सूचना आयुक्त के तौर पर पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह का नाम शामिल किया गया है.. जबकि अन्य 4 राज्य सूचना आयुक्त पदों पर एक महिला समेत अन्य निजी व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है.. वहीं मीडिया में छपी खबरों को मानें तो 26 मई को हरियाणा निवास में नए आयुक्तों को शपथ दिलाने के लिए समारोह रखा गया है..

इसके लिए सरकार की ओर से फाइल राजभवन भेज दी गई है… शपथ समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे… इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT