15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- कांग्रेस कल से शुरू करेंगे विधानसभा की तैयारी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में लोकसभा चुनावों के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस अब हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रहे है.. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के 4 महीने शेष हैं.. ऐसे में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम विधानसभाओं में कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है.. इसको लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। यह सम्मेलन 16 जून से 13 जुलाई तक चलेंगे… इस सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे.. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में 10 में से 5 सीटें जीते हैं.. कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है.. कांग्रेस ने हरियाणा की लगभग 42 विधानसभा सीटों पर आगे रही.. वहीं कुरूक्षेत्र में गठबंधन ने 4 विधानसभा जीतीं.. इसके अलावा भाजपा 44 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.. कांग्रेस ने रोहतक और सिरसा में सभी विधानसभा में जीत दर्ज की.. कांग्रेस इसे अपनी उपलब्धि मान रही है.. कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में इन सम्मेलनों में शिरकत करने के आदेश जारी किए गए हैं..

आपको बता दें कि 10 जून को चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक हुई थी.. इस बैठक में विधायकों और सांसदों ने शिरकत की थी.. इस बैठक में कांग्रेस ने फैसला लिया था कि हर विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम कांग्रेस को करने चाहिए.. कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संवाद स्थापित किए जाने चाहिए.. इसको लेकर अब कांग्रेस ने सभी विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, हरियाणा कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों, कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पिछले विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों, निगम चुनावों के प्रत्याशियों, जिला प्रभारी, प्रवक्ता, हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के जिला व ब्लॉक समन्वयक, अग्रणी संगठनों व विभागों, प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख एवं पदाधिकारी और पार्टी के के मेयर, पार्षद, चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद व अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज 15 से 18 साल के किशोरों को लगेगी वैक्सीन, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat

युवक ने अपने ही ताऊ को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.

Voice of Panipat

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, अगले आदेशों तक बंद रहेगा कपाट, पढिए

Voice of Panipat