वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा में चुनाव के लिए हुंकार भरने वाले है.. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है.. अब तक के मिले केंद्रीय गृहमंत्री के शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह का आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.. अमित शाह पहली जनसभा फतेहाबाद टोहाना में में सुबह 11 बजे होगी, जबकि उनकी दूसरी चुनावी जनसभा यमुनानगर के जगाधरी में दोपहर बाद ढाई बजे होगी…
17 सितंबर को भी आए थे हरियाणा:- इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर आए थे.. उस दौरान उन्होंने पहले भिवानी के लोहारू में चुनावी जनसभा की थी..फिर उन्होंने फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था..
TEAM VOICE OF PANIPAT