27.5 C
Panipat
April 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia News

बीते 1 साल में 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी आई गिरावट.

वॉयस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- आपको बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों में आज बढ़ी गिरावट देखी जा रही है। वायदा बाजार में आज सोना MCX पर सुबह 11 बजे 556 रुपए कम होकर 46,084 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। MCX पर सोना 1.2% गिरकर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं सर्राफा बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सोना 1,091 रुपए सस्ता होकर 46,556 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

साथ ही IBJA की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को चांदी 66,727 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जो आज 64,025 रुपए पर आ गई है। यानी चांदी में 2,702 रुपए की गिरावट आई है। वहीं MCX पर 11 बजे ये 1,206 रुपए गिरावट के साथ 63,794 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज यहां सोना 1,722 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसके अलावा चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। 1 अगस्त को सोना 1,830 डॉलर के करीब था।

पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तब अगस्त में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अगस्त 2020 में ये 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। अभी सोना 46,084 रुपए पर आ गया है, यानी बीते 1 साल में सोना 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है। चांदी की बात करें तो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 14 हजार रुपए से ज्यादा सस्ती हो गई है। पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब अर्थव्यवस्था रिकवर करने लगी है। इसके चलते अब लोग फिर से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। इससे सोने-चांदी पर दवाब बना हुआ है। आने वाले दिनों में सोना 45,500 रुपए तक जा सकता है। आने वाले कुछ महीनों में सोना 45,500 से 48 हजार के बीच ही रहेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया काबू, पढिए मामला

Voice of Panipat

PANIPAT में वैध ने युवक के पैर की तोड़ी हड्डी, केस दर्ज, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

सर्दी-जुकाम से जल्द राहत पाना चाहते है तो अपनाएं ये चीजें, मिलेगी राहत

Voice of Panipat