24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

क्या आपका अकांउट है SBI बैंक में ? तो सावधान हो जाए, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत ( सोनम):- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी लॉकर पॉलिसी में बदलाव किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियमों के तहत बैंक अपने ग्राहकों को नए लॉकर नियम अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी निकटतम शाखा में जाने के लिए कह रहा है। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है।

एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि SBI के सभी लॉकर ग्राहक, जहां उनका लॉकर है वहां जाकर नए लॉकर कॉन्ट्रैक्ट्स पर जाकर साइन कर दें। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक सभी बैंकों को 30 जून तक 50 प्रतिशत लॉकर धारक से नए कॉन्ट्रैक्ट्स पर साइन करवाने हैं। वहीं 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर तक 100 फीसदी लॉकर ग्राहकों से साइन करवाने हैं।

एसबीआई अपने लॉकर के साइज और स्थान के आधार पर लॉकर का चार्ज सेट करता है। आपको बता दें कि एसबीआई अपने छोटे और मध्यम आकार के लॉकर पर जीएसटी(JST) के साथ 500 रुपये का चार्ज लगाता है और बड़े लॉकर के लिए 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज और जीएसटी ग्राहकों को देना होता है।

आपको बता दें कि एसबीआई अपने लॉकर का किराया शहर और लॉकर के साइज के आधार पर तय करता है। ग्राहक अगर मेट्रो शहर के हैं तो एसबीआई छोटे लॉकर के लिए 2,000 रुपये और जीएसटी लेता है। छोटे शहर या ग्रामीण इलाकों के लिए एसबीआई छोटे लॉकर के लिए 1,500 रुपये और जीएसटी लेता है। मेट्रो शहरों में, मीडियम साइज के लॉकर के लिए 4,000 रुपये और जीएसटी ग्राहकों को देना होता है। छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में मीडियम साइज के लॉकर के लिए एसबीआई अपने ग्राहकों से 3,000 रुपये और जीएसटी लेता है। वहीं प्रमुख मेट्रो शहरों में बड़े साइज के लॉकर के लिए बैंक 8,000 रुपये और जीएसटी चार्ज लगाता है और छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में बड़े साइज के लॉकर के लिए एसबीाई 6,000 रुपये और जीएसटी चार्ज करता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में गलत ट्रैक पर 1KM दौड़ी ट्रैन,अधिकारीयों में मचा हड़कंप, जानें कैसे हुई इतनी बड़ी लापरवाही

Voice of Panipat

आज सबसे कम कोरोना केस आए, 24 घंटे में 3380 संक्रमितों की मौत

Voice of Panipat

भारत के खिलाफ इस इंग्लैंड के खिलाड़ी को बनाया उप-कप्तान.

Voice of Panipat