वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के डीसी सुशील सारवान ने आजर सुबह लघु सचिवालय के कार्यालयों का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान डीसी ने देखा कि कार्यालयो मे बेवजह लाइटे जल रही है तो उन्होने कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी बेवजह चलने वाले बिजली उपकरणों को बंद रखे | इसके अलावा उन्होने कहा कि ऊर्जा की बचत आज की सबसे बड़ी मांग है | और कार्यालय मे बिजली को घर की तरह ही इस्तेमाल करे |
डीसी ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यालय में समय पर आएं,अपने व्यवहार में सादापन और सकारात्मकता रखें व फॉर्मल कपड़े पहनें ताकि आगन्तुकों को भी आपसे बात करते वक्त अपनापन महसूस हो।
TEAM VOICE OF PANIPAT