वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा एक बार फिर कोरोना की चपेट में आता दिखाई दे रहा है जिसके लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है । अब आए दिन इन मामलों में वृद्धि होती नजर आ रही है वही गुरुग्राम इस दौड़ में सबसे पहले नंबर पर है गुरुवार को 27 मामले सामने आ चुके हैं जो पिछले 3 महीनों में सबसे ज्यादा है यंहा सबसे अधिक 19 मरीज मिले हैं। यह शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है । प्रदेश में अब तक 155 मामले सामने आए है । जिससे स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीर खिंचती जा रही है ।
इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सख्त आदेश देते हुए कहा है कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए और उसको कुछ समय के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाए। हालांकि अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर नजर आ रहा है। प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है आकड़ो की बात करे तो पिछले 3 दिनों में 20 से अधिक केस आने से स्वास्थ्य विभाग परेशान हैं इसलिए सेंपल की संख्या बढ़ा दी गई है।
वही गुरुग्राम और फरीदाबाद सहीत अन्य जिलों में भी कोरोना के केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं वही एक्टिव केसों की बात की जाए तो गुरुग्राम में 77 फरीदाबाद में 30 यमुनानगर में 8 पंचकूला में 23 सबसे अधिक केस है। वही सोनीपत में 4 हिसार में 3 वही अम्बाला ,सिरसा, रोहतक , कैथल में 2-2 साथ ही करनाल पानीपत चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र में 1-1 एक्टिव केस है।
वही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी सीएमओ से विदेश से लौटे लोगो की रिपोर्ट मांगी थी। जिसमे अभी तक करनाल की ही रिपोर्ट मिली है बाकी ने इस आदेश को गंभीरता से नही लिया है । आकड़ो के अनुसार अभी तक 126 लोग विदेश से भारत आये थे जिसमें से 33 लोग तो उच्च जोखिम वाले देशों से आये है।
TEAM VOICE OF PANIPAT