December 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 Updated

कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 43733 नए केस दर्ज

देश में पिछले कई दिनों से जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज मामले फिर से बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 4 लाख 59 हजार 920 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.18 फीसदी हो गया है.

पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है. 

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 5 लाख 63 हजार 665
  • कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534
  • कुल एक्टिव केस– 4 लाख 59 हजार 920
  • कुल मौत- 4 लाख 4 हजार 211
  • कुल टीकाकरण- 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा-पंजाब में किसानों ने 55 जगहों पर रोकी Train

Voice of Panipat

PANIPAT:- नदी में स्नान करने के लिए स्कूटी पर जा रही थी 2 महिला, पीछे से आया तेज रफ्तार वाहन  

Voice of Panipat

Click करे और पढ़िए पूरा मामला, PANIPAT:- ज्यादा गर्मी होने के कारण छत पर सो रहा था परिवार, सुबह उठे तो….

Voice of Panipat