32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

देशभर मे आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में एक जुलाई यानी आज से सिंगल यूज प्लास्टिक  का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित होने जा रहा है. सरकार इसमें अब किसी भी तरह की छूट देने के मूड में नहीं है. सरकार के इस फैसले ने सॉफ्ट ड्रिंक, डेयरी प्रोडक्ट, पैक्ड जूस बनाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है. आज से जब यह फैसला लागू हो जाएगा तो Beverge कंपनिया plastic Straw के साथ अपनी चीजें नहीं बेच पाएंगे. इसीलिए मदर डेयरी, अमूल व डाबर जैसी कंपनियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह अपने इस फैसले को कुछ समय के लिए टाल दें.

आज से बैन होंगी ये वस्तुएं

प्लास्टिक के साथ ईयर-बड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट के लिए थर्माकोल, प्लेट, कप,गिलास,कांटे जैसी वस्तुओं के प्रयोग पर रोक लगेगी. भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं.

क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक

सिंगल यूज प्लास्टिक को एक बार प्रयोग करने के बाद फेंक दिया जाता है. इस तरह की प्लास्टिक को रिसाइकिल भी नहीं किया जा सकता है. अधिकतर सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करके या तो उसमें आग लगा दी जाती है या फिर उसे जमीन के अंदर गाड़ दिया जाता है, जो लंबे समय तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat:- परिवार गया था शिरडी दर्शन करने, पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस कर रही है मामले की जांच

Voice of Panipat

हरियाणा में चलेगा चालान काटो अभियान, नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी

Voice of Panipat

PM मोदी आज देश के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

Voice of Panipat