25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest News

CCTV रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद ड्रग्स देेने की बात कबूली

वॉयस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- आए दिन सोनाली फोगाट  हत्याकांड में जुड़े नए खुलासे हो रहे है,  इस मामले की जांच CBI द्वारा की रही है। बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली की मौत हुई थी। इसके बाद से सोनाली की बेटी और अन्य परिजन सीबीआई जांच की मांग उठा रहे थे। भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में नया अपडेट सामने आया है। मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से दो को गोवा की एक विशेष कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी।  वहीं सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने कबूल किया है कि सोनाली ने ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट, अंजुना में 12000 रुपए की MDMA दवा (ड्रग्स) का ऑर्डर दिया। बाद में उसने आरोपी सुखविंदर सिंह के साथ नाक से इसका सेवन किया।

ड्रग्स हुई ऑवर डोज , CCTV रिकॉर्डिंग आई सामने

सुखविंदर और सुधीर सांगवान ड्रग्स की ओवरडोज सोनाली को देने की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सुधीर सांगवान, सोनाली फोगाट को बोतल से कुछ पिलाता दिखाई दे रहा था।रिकॉर्डिंगके सामने आने के बाद सांगवान ने यह भी गोवा पुलिस के सामने खुलासा किया है कि सोनाली को ड्रग्स ओवरडोज हो गई थी। इस कारण से उसने लेडीज टॉयलेट में उल्टी कर दी। अधिक नशे के कारण सोनाली चल नहीं पा रही थी, उसके पैर डगमगा रहे थे। सुधीर सांगवान ने अपने बयानों में यह भी कहा कि सोनाली ने अपने कपड़ों में पेशाब कर दिया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat

कार और ट्रक की टक्कर से, Haryana के 2 युवकों की अमेरिका में मौ# त

Voice of Panipat

हरियाणा में अब पेड़ लगाने पर मिलेंगे युवाओं को पैसे

Voice of Panipat