19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT: साइबर अपराध का शिकार होने पर यहां करें शिकायत, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- साइबर राहगीरी कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस की साइबर विशेषज्ञों की टीम ने सार्वजनिक स्थानों व कॉलेजों में छात्राओं व आमजन को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.

*साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर उपाय- उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार*

आमजन को साइबर क्राइम से बचने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा बुधवार को साइबर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों व कॉलेजों में छात्राओं व आमजन को साइबर अपराध व साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारें में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर जागरूक्ता की जानकारी से अंकित 800 पंपलेट भी पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वितरित किये गए। 

जिला में साइबर क्राइम जागरूक्ता अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप ने बताया कि तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरिके सामने आ रहे हैं। खुद को साइबर ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।

*साइबर जागरूक्ता की जानकारी से अंकित 800 पंपलेट भी वितरित किये*

-साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर उपाय, इंटरनेट व सोशल वेबसाइटों का प्रयोग करते समय बरते विशेष सावधानी

उप पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि अक्सर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं, जिन पर अनजान लिंक मौजूद होते हैं। ऐसे मे हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए। किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। किसी भी वेबसाइट को विजिट करते समय सबसे पहले HTTPS पर ध्यान देना चाहिए। अगर वेबसाइट के लिंक में HTTPS के बजाय HTTP हैं तो हमें ऐसे वेबसाइट पर नहीं जाना चाहिए और अनजान वेबसाइट पर हमें भूलकर भी लॉगिन नहीं करना चाहिए। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का बेहतर उपाय है। अपने संगे संबंधि व साथियों को भी जानकारी देकर जागरूक करें।

-साइबर अपराध का शिकार होने पर यहां करें शिकायत;

इन तमाम सावधानियों के बावजूद अगर आप साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। तो तत्काल साइबर क्राइम टोल फ्री क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 या डायल 112 पर इसकी शिकायत करें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका  URL- https://cybercrime.gov.in है पर शिकायत करें। नजदीकी थाने में साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं। वारदात घटीत होते ही तत्काल शिकायत करने पर ठगी की गई धनराशि वापस हो सकती है।

पुलिस की टीमों द्वारा सलारगंज गेट, आठ मरला चौक, सैक्टर 13/17 मार्केट, सनौली रोड शिव चौक, कलंदर पीर के नजदीक, सनौली बस स्टेंड, टोल प्लाजा के पास, समालखा रेलवे रोड, बापोली बस स्टेंड, नूरवाला अड्डे  के पास, बस स्टेंड इसराना, रिफाइनरी टाउनशिप में व  सेक्टर 29 व पुराना औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरियों में लोगों को जागरूक करने के साथ ही गवर्नमेंट गर्ल कॉलेज मतलौडा व आर्य कॉलेज पानीपत में छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बबीता का सुहाग बने विवेक, संगीता के मंगेतर बजरंग भी पहुंचे, विनेश देखकर बोली- बजरंग जी ठीक हो, चाय-पाणी पीया

Voice of Panipat

हरियाणा मे बदला स्टेट विजिलेंस ब्यूरो का नाम, रिश्वतखोर अधिकारियो के लिए ट्रैप मनी फंड

Voice of Panipat

PANIPAT के किसान से हो गई 59.60 लाख की ठगी

Voice of Panipat