20.4 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana Politics

Haryana में 1200 अवैध कॉलोनियों को लेकर CM का बड़ बयान, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- मुख्यमंत्री ने अवैध कॉलोनियों के वैध किए जाने के संबंध में प्रश्न के उत्तर में कहा कि शहरी स्थानीय निकायों की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है। 1200 कॉलोनियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है और मानदंड पूरा करने वालों को नियमित किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने एनसीआर सहित पूरे प्रदेश में अवैध रूप से बसी 1200 कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया है। सरकार इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से बिजली, पानी, सीवर इत्यादि विकास शुल्क लेकर इनको ये सुविधाएं देगी। आपको बता दें कि इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार के पास पहले ही आवेदन आए हुए हैं।

सरकार के इस फैसले से 1200 अवैध कॉलोनियों में रह रहे 45 हजार से अधिक परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि सबसे अधिक अवैध कॉलोनियां एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत आदि जिलों में बनी हुई हैं। इन कॉलोनियों में हजारों लोगों ने अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर मकान बनाए हैं। ऐसे में इन लोगों ने सरकार से गुहार लगाई थी कि इन कॉलोनियों को नियमित किया जाए। विधानसभा में भी अनेक विधायकों ने इन्हें नियमित करने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने इन कॉलोनियों की जांच कराने के बाद यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कॉलोनियों में बिजली, पानी व सीवर कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: ढ़ाबे पर मारपीट, धमकी व पैसे छिननें वाले 5 आरोपित काबू

Voice of Panipat

पराली जलाता मिला किसान तो जुर्माने के साथ-साथ FIR भी दर्ज होगी- DC

Voice of Panipat

जमीन विवाद में मां के हत्यारे के किया काबू, कबूली हत्या.

Voice of Panipat