35.6 C
Panipat
April 16, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryana News

हरियाणा सरकार का फैसला, आनलाइन नहीं आफलाइन होंगी कक्षा पहली से आठवीं की परीक्षा !

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के बारे में हरियाणा सरकार के निर्णय के बाद अब कक्षा पहली से आठवीं तक विद्यालय अपने स्तर पर परीक्षा लेंगे। पांचवी से आठवीं तक की परीक्षा 15 मार्च से आरंभ होंगी और 27 मार्च को संपन्न होंगी। इन परीक्षाओं के लिए एससीइआरटी गुरूरग्राम जल्द ही डेटशीट जारी करेगा। ये परीक्षा एसइआरटी की गाइड लाइन के अनुसार ही होंगी। इस परीक्षा का परिणाम 10 अप्रैल तक अवसर एप पर जारी कर दिया जाएगा। प्रश्नपत्र की सीडी, साफ्ट कापी एससीइआरटी सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराएगा। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रत्येक विष्य की परीक्षा के समाप्त होने के तुरंत बाद करवाई जाएगी। परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित करने की हिदायत दी गई है। एक अप्रैल से नया सत्र आरंभ होगा।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय के अनुसार कक्षा एक से चार की वार्षिक परीक्षा का आयोजन स्किल पासबुक के कौशल के आधार पर होगा। डेट सीट विद्यालय स्वयं तैयार करवा लें। विद्यार्थियों का मूल्यांकन उसके कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक द्वारा ही किया जाएगा। इसके लिए टेस्टिंग टूल, मूल्यांकन पत्र आदि का निर्माण कक्षा अध्यापक शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संपन्न करवाए गए पाठयक्रम के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी के मूल्यांकन के बाद उसके द्वारा अर्जित दक्षताओं को स्किल पासबुक में भरा जाएगा। इसके बाद पांच प्रतिशत पासबुक की जांच विद्यालय मुखिया, एबीआरसी, बीआरपी, इएसएचएम द्वारा की जाएगी। स्बिल पासबुक का मुद्रण संबंधित डीइइओ द्वारा करवाया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय को छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए समुचित बजट सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिया जाए।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा: विद्यालय शिक्षा निदेशालय की गाइड लाइन के अनुसार ही कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा करवाई जाएगी। मार्च में परीक्षा करवाने के लिए गाइड लाइन आई हैं। उसके अनुसार स्कूलाें को अपडेट किया गया है। परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता के आधार पर ही किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

टोल की दरों में इजाफा, 1 सितम्बर से लागू होंगी टोल की नई दरें

Voice of Panipat

PANIPAT:- लव मैरिज के साइड इफेक्ट,पति ने घर में नॉनवेज बनाने से किया मना, तो पत्नी ने छोड़ा घर

Voice of Panipat

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 62 हजार मामले, मौतों की संख्या घटी

Voice of Panipat