25.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

बैंक पॉलिसी किश्त के नाम पर ठगे 1 लाख 37 हजार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- आजकल ठगी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहें है। कभी तो लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जाता है तो कभी किसी अन्य तरीके से ठगी की जाती है। ताजा मामला रोहतक के बलियाणा गांव का है जहा के निवासी ने एक किसान के साथ अज्ञात ने बैंक कर्मचारी बनकर एक लाख 37 हजार रुपये की ठगी की वारदात की है। पीड़ित की शिकायत पर आइएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बलियाणा गांव निवासी किसान रणवीर पुत्र प्यारेलाल ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। साल 2008 में उसने एचडीएफसी बैंक से इंश्योरेंस पालिसी करवाई थी।

जिसमें उसे हर साल 25 हजार रुपये भरने थे। तीन साल तक उसने पैसे भरे लेकिन उसके बाद उसने पैसे नहीं भरे। 13 दिसंबर को उसके पास किसी अर्जुन सिंघानिया का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपकी एचडीएफसी पालिसी पूरी हो चुकी है। कंपनी ने यह पैसे शेयर मार्केट में लगा रखे हैं, इनको निकलवाने के लिए आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और खाता न. भेजो तो उसने अपने वाटसअप से कागजात व खाता संख्या भेज दिया।

उसकी प्रोसेस उनके बताए अनुसार 17 नवंबर को 15,700 रुपये गूगल पे से भेज दिया। 18 नवंबर को उसने 25 हजार रपये भेजने के लिए कहा। उसके बाद फिर से 25 हजार व 20 हजार रुपये भेजने के लिए कहा गया। इस प्रकार से एक लाख 37,300 जमा करवा दिए। 29 नवंबर को उसके पास फिर से फोन आया कि 28900 रुपये और जमा करवा दो। उसके बाद उसे शक हुआ तो उसने पैसे जमा नहीं करवाए। उसने फोन करने वाले से पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने फोन काट दिया व उसके बाद उसे फोन नहीं उठाया। परेशान होकर वह दिल्ली स्थित एचडीएफसी के कार्यालय पहुंचा, जहां पर अर्जुन सिंघानिया नाम का कोई शख्स नहीं मिला तो उसे ठगी होने का आभास हुआ। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को किया कोर्ट में पेश, लिया एक दिन की पुलिस रिंमांड पर.

Voice of Panipat

12वीं की परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Voice of Panipat

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 पर केस दर्ज

Voice of Panipat